Home > Dharmaraj Bind
ईमेल – binddharmraj6394525567@gmail.com
फोन नंबर– +916394525567
फेसबुक लिंक– https://www.facebook.com/dharmraj.bind.9847
शिक्षा – हाईस्कूल
व्यवसाय – मैं 1999 में मुंबई गया और वहाँ पर एक प्राइवेट गारमेंट कंपनी में काम करता था. वहाँ उत्तर भारतियों को नीची निगाह से देखा जाता था. फिर मैं मुंबई छोड़ कर अपने गाँव वापस आ गया और यहीं से अब सिलाई का काम करता हूँ.
राजनैतिक संस्था से जुड़ाव– मुंबई में उत्तर भारतियों के प्रति दुर्व्यवहार के बारे में सोचा तो जड़ में राजनीति समझ में आई. २०१३ में मैं निषादराज पार्टी से जुड़ा और संगठन का काम किया. लेकिन इस पार्टी में दुसरे समुदायों के प्रति कट्टरपंथी रुख था, इस कारण इस पार्टी से मैंने २०१७ में त्यागपत्र दे दिया.
स्वर्ण भारत पार्टी ही क्यों चुना मैंने– सन २०१७ में ही मैंने स्वर्ण भारत पार्टी में सदस्यता ली. इस पार्टी की विचारधारा के मूल में सुरक्षा, न्याय और व्यक्तिगत आजादी है. शिक्षा और रोजगार इस विचारधारा से दुरुस्त हो सकती है और अपना राज्य और देश समृद्ध हो सकते हैं. इसी विचारधारा से देश का कायाकल्प संभव है. इसीलिए मैं स्वर्ण भारत पार्टी से २०२२ का विधान सभा चुनाव मैं ज्ञानपुर (जी. भदोही) से लड़ रहा हूँ.