Home > Rabi Kant Bharti
ईमेल : bharti.rabikant@gmail.com
फ़ोन न: 08576088695
फेसबुक: fb.me/SBP.Bhadohi (Page messages at m.me/SBP.Bhadohi)
शिक्षा : B.com (Hons), PGDM (Marketing)
प्रोफेशन : जीवन कौशल प्रशिक्षक (Self Help Trainer)
Press release announcing Rabi Kant Bharti’s candidature.
अपने बारे में :
मैंने पश्चिम बंगाल से स्नातक किया तथा PGDM हैदराबाद से किया I उसके बाद मैं शाइन अकादमी से जुड़ा हूँ I मेरा प्रोफेशन शिक्षा से जुड़ा रहा है I अभी तक मैंने हज़ारो बच्चो को प्रशिक्षण दिया है और उन्हें रोजगार के लायक बनाया हैI
सामाजिक संस्था से जुड़ाव :
मैं शाइन अकादमी के साथ जुड़ा रहा हूँ I नेहरू युवा केंद्र के प्रशिक्षण शिविर में मैने व्यक्तित्व के विकास पर छात्रों को प्रशिक्षित किया है I
स्वर्ण भारत पार्टी ही क्यों ?
स्वर्ण भारत पार्टी व्यक्तिगत आज़ादी के लिए जानी जाती है I आज़ादी हमें समृधि देता हैI मैंने स्वर्ण भारत पार्टी के नीतियों को पढ़ा है और वह नीतियाँ अगर भारत में लागू होती हैं तो भारत में रोजगार पश्चिमी देशो से भी ज्यादा पैदा हो सकता हैI
सुरक्षा और न्याय प्रजातंत्र का आधार है | और स्वर्ण भारत पार्टी का यह मानना की भारत की 80% समस्यायों का समाधान सुरक्षा और न्याय प्रणाली में सुधार से हो सकता है – इस से मैं एकमत रखता हूँ|
सार में यही कारण है कि मैं स्वर्ण भारत पार्टी से जुड़ा हूँ और इसका उमीदवार बनकर मैं संसदीय चुनाव लड़ना चाहता हूँ.
हम अपने लोकसभा क्षेत्र के लिए क्या करेंगे ?